कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त
ग्रामीण क्षेत्र पहुंचे आईजी,कलेक्टर समेत कई अधिकारी
कोविड केयर सेंटरों का लिया जायजा
पुलिस अधिकारियों की लोगों से अपील
कोरोना गाइडलाइंस का रखें ध्यान
मास्क और सैनिटाइज का करें प्रयोग
रीवा में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त है, वहीं इसे लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र पहुंचे, इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस थाना और कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया, इस मौके पर रीवा जोन आईजी उमेश जोगा, रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी मऊगंज विजय डावर समेत अन्य स्टॉप मौजूद रहे , अधिकारियों ने देहात क्षेत्रों के कोविड केयर सेंटर गढ़ ,चाकघाट, सोहागी कोरेनटाइन सेंटर, रेड जोन ग्राम चंदई सोहागी, चाकघाट बॉर्डर का जायजा लिया,साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील की गई कि ‘कोरोना कर्फ़्यू’ का पालन करें, घरों से बाहर ना निकले, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें, सभी जन पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।