कोरोना महामारी की दूसरी लहर के हालात और टीकाकरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मैराथन बैठक की है. इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता पर समीक्षा के लिए बैठक की थी. प्रधानमंत्री ने बताया कि देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीनेशन किया जा रहा है इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो वैक्सीन ज़रूर लें. उन्होंने कहा, 100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम.कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है. हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है. उन्हें जानकारी दी गई की कोविड.19 के मैनेजमेंट में ड्रग के सप्लाई का सरकार सक्रियता से मॉनिटरिंग कर रही है. देश में अभी वैक्सीनेशन का तीसरा फेज जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार तक वैक्सीनेशन की कुल 18 करोड़ से अधिक लोगों को खुराक दी जा चुकी है.