ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार के दरवाजे पर खड़ी है। मैच के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए सिर्फ 76 रनों का मामूली लक्ष्य दिया हैण् दरअसलए भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ और पहली पारी में पूरी टीम 109 रनों पर ढेर हो गईण् जिसके बाद में कंगारू टीम ने 197 रन बनाकर 88 रनों की बढ़त बना ली थीण् मैच के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी में भी बेहद खराब शुरूआत हुइ। भारत की सलामी जोड़ी 32 रन के भीतर पॉवेलियन लौट गई। कप्तान रोहित शर्मा 12 और शुभमन गिल 05 रन पर आउट हो गये। हलांकि चेतरश्वर पुजारा ने पारी को संभाला लेकिन मध्यक्रम में उनका साथ देने वाला कोई बल्लेबाज नही टिक सका। विराट कोहली भी मात्र 13, रविंद्र जडेजा 7 रन के स्कोर पर आउट हो गये। हलांकि श्रेयस अय्यर ने पुजारा का साथ देते हुए 26 रन की पारी खेली। लेकिन चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज उनके साथ साझेदारी नहीं कर सका और पूरी टीम 163 रन पर धराशाई हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने 8 विकेट लेकर टीम इ्रडिया की कमर तोड़ दी। अब मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 76 रन बनाने होंगे।