एक ओर दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके तो दूसरी ओर समुद्री चुक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) गुजरात में जल्दी लैंडफाॅल कर सकता है। 10 किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा बिपरजॉय की गति में बढ़ोतरी देखी गई है। अब समुद्री चक्रवात गुजरात के तटीय क्षेत्र की तरफ 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कांपी धरती, 5.2 रही भूकंप की तीव्रता
भारतीय मौसम विभाग ने 15 जून की दोपहर में इसके लैंड फॉल अनुमान लगाया था। अगर बिपरजॉय की नई गति के साथ आगे बढ़ता है तो फिर यह निर्धारित समय से पहले गुजरात के कच्छ जिले में लैंडफाॅल करेगा। गुजरात मौसम विभाग की प्रमुख मनोरमा मोहंती के अनुसार बिपरजॉय का लैंड फाल कच्छ के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच होगा। लैंडफाॅल से पहले और बाद में भारी बारिश हो सकती है।
15 जून को कच्छ से टकरायेगा ‘बिपरजॉय’
मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय 15 जून को सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। गुजरात में ही इसका सबसे ज्यादा असर होने की आशंका है। इसको लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उच्च स्तरीय बैठक की है। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 21 और एसडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं। हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।
राजस्थान में भी देगा दस्तक
चक्रवात बिपारजॉय का असर राजस्थान में 15 जून से दिखाई देगा। चक्रवात का असर 12 जिलों में देखा जाएगा। मौसम विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान से गुजरात के पोरबंदर, भुज, ओखा और गांधीधाम जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक यह चक्रवात बुधवार शाम या 15 जून की सुबह गुजरात और पाकिस्तान से टकराएगा।
गुजरात में होगी भारी बारिश!
मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिलों में 15 जून को 20 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। इसी के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों के मद्देनजर कच्छ में आर्मी बेस कैंप का दौरा किया।
4700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया
13 जून सुबह 10 बजे तक द्वारका जिले में 4700 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है।