देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच प्राकृतिक आपदाएं भी कोई कसर नहींं छोड़ रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं चक्रवाती तूफान टाक्टे की जो कि गोवा तट से टकरा चुका है. वहां पणजी में इसका असर देखा गया. चक्रवाती तूफान के और जोर पकड़ने की आशंका के चलते गुजरात को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रविवार को ही इसके मुंबई से भी गुजरने की आशंका है. कर्नाटक में हुई तेज बारिश की वजह से 4 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल 73 गांव इससे प्रभावित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के वजह से काफी पेड़ गिरने की भी खबर है. इस प्रकार अब तक साइक्लोन टाक्टे के कारण 5 लोगों की जान गई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबित चक्रवात टाक्टे बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और वह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.