गुजरात में चक्रवाती तूफान टाक्टे के कारण हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े आर्थिक पैकेज का एलान किया है. बुधवार को प्रधानमंत्री ने तूॅफान से हुए नुकसान का जायजा भी लिया. इस क्रम में उन्होंने गुजरात व दीव के प्रभावित इलाकों उना, जाफराबाद और महुआ का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें, राहत व पुनर्वास कार्यक्रमों के संबंध में उठाए गए कदमों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने राज्य में तत्काल राहत गतिविधियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया. इसके अलावा केंद्र सरकार राज्य के हालात की समीक्षा और नुकसान का आकलन करने के लिए एक टीम का गठन करेगी. इस आकलन के आधार पर राज्य को और भी सहायता मुहैया कराई जाएगी. प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता को आश्वासन दिया कि इस कठिन दौर में केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ है और प्रभावित इलाकों में जिंदगी को बहाल करने के लिए हर संभव मदद मुहैया कराएगी. बताते चलें कि गुजरात में इस तूफान के कारण अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.