आज नौतपा का तीसरा दिन है, भीषण धूप के साथ झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है और नौतपा के पहले दिन भीषण गर्मी देखने को मिल रहा है…मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर जारी है, इस बीच भीषण गर्मी से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है, भोपाल-इंदौर समेत 46 जिलों में इन दिनों तेज गर्मी पड रही है, रतलाम, धार, राजगढ़ में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है, प्रदेश के 6 जिलों में तापमान 46 के पार पहुंच चुका है, रविवार को भोपाल और सागर समेत कई जिलों में 10 साल में सबसे ज्यादा तापमान रहा, राजगढ़ शाजापुर, निवाड़ी, सागर, खजुराहो में पारा 46 के पार पहुंच चुका है..।
सीएम की लोगों से सावधानी बरतने की अपील
वहीं सीएम मोहन यादव ने लू और भीषण गर्मी को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और लू का प्रकोप बना हुआ है, ऐसे में बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में जरूरमंद लोगों को अपने जल स्रोतों से जल उपलब्ध कराएं, जो भी लोग कठिनाई में हैं, उनकी मदद करें, पौधे, पशु पक्षी आदि को भी इस कठिन दौर में जल का सहारा दें, यह हमारा प्रकृति से जुड़ने का संवेदनशील और सरल तरीका है।
दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में भीषण आग, 7 नवजात बच्चे झुलसे, 5 अस्पताल में भर्ती।
खरगोन में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, कई मकान धाराशायी, जीवन अस्त-व्यस्त