पन्ना में फांसी के फंदे पर एक नव विवाहिता का शव लटका मिला, घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, मृतका महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है, मायका पक्ष और मृतका के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल में बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था, ससुराल पक्ष के लोग शक के कारण उसकी फांसी लगाकर हत्या कर दी और अब आत्महत्या बता रहा है।
दरअसल घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकुरिया मोहल्ले की है, जहां मृतका की शादी एक साल पहले विपिन अहिरवार के साथ हुई थी, वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है।
लोकसभा चुनाव: मतगणना में कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका, जीतू पटवारी का निर्वाचन आयोग को पत्र