छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी, सीएम भूपेश ने 1 मई श्रम दिवस के मौके पर शासकीय कर्मचारियों को 5 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की, सीएम भूपेश ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, ये महंगाई भत्ते की दर 1 मई 2022 से ही लागू होगी, इस घोषणा के बाद राज्य के कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा ।
बता दें कि वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, अब जो बढ़कर 22 फीसदी हो जाएगा, बतादें कि कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे।