हरियाणा: गुरुग्राम में जलकर 3 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है…मामला जिले के बोली गांव का है…जहां आग से जलकर 3 बच्चों की मौत हो गई है…जबकि मां-बाप की हालत गंभीर है…।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची… जानकारी के मुताबिक घर में तीनों बच्चे जले हुए थे और आपस में एक-दूसरे से रस्सी से बंधे हुए थे… और कमरा भीतर से बंद था… कमरे में गैस सिलेंडर की बदबू आ रही थी…पति-पत्नी गंभीर हालत में थे… जहां से उन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
घटनास्थल पर जहरीला पदार्थ बरामद
पुलिस को घटनास्थल से मौके से जहरीले पदार्थ के पाउच बरामद हुए हैं…मामले में आत्महत्या की आशंका जताई जा रहा है… पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है।
Post Views: 111