कोरोना ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी अपनी चपेट में ले लिया है। राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मंत्री फिलहाल हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटीन में हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
बता दें, राजनाथ को आज भारतीय वायुसेना की कमांडर कॉन्फ्रेंस में जाना था, लेकिन संक्रमित मिलने के बाद उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- अमृतपाल की पत्नी पुलिस के शिकंजे में आई, अमृतसर एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया
कनाडा की रक्षा मंत्री से राजनाथ ने की बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार (19 अप्रैल) को कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद से टेलीफोन पर बातचीत की और दोनों देशों की रक्षा साझेदारी को उच्च स्तर तक ले जाने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया। इस बातचीत के दौरान अनीता आनंद ने सिंह को कनाडा की हिंद-प्रशांत रणनीति और भारत के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने से जुड़े महत्व की जानकारी दी।