दिवाली पर देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जहां की हवा बेहद जहरीली हो गई है, सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद वायु प्रदूषण पर ब्रेक नहीं लग सका, दिवाली से पहले सरकार ने दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन दिवाली की रात सरकार के सभी कोशिशें बेकार रहीं, आलम ये रहा कि पटाखों पर बैन के बावजूद खूब आतिशबाजी हुई।
वहीं दिवाली पर दिल्ली के आसपास कई इलाकों नोएडा-गाजियाबाद और गुड़गांव में इसका असर देखनो को मिल रहा है, कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स तेजी से बढ़ता नजर आया, यहां करीब-करीब हर इलाके में आधी रात आते-आते वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया।
यूपी के नोएडा-गाजियाबाद में AQI 999 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी के उच्चतम स्तर का भी दोगुना है, हालांकि हवा की गुणवत्ता 999 से ज्यादा का होना बेहद खराब क्षेणी में आता है, करीब 400 से 500 के बीच AQI होना गंभीर माना जाता है।