रविवार को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, इस बैठक में विधानसभा चुनाव, कोरोना संकट और किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई, बैठक में पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, धर्मेद प्रधान समेत कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे, इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख नेता डिजिटल माध्यम से जुड़े।

 

BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में आगामी  5 राज्वियों में धानसभा चुनावों पर चर्चा की गई, वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि बैठक में मोदी सरकार की कई योजनाओं में मिली सफलताओं को गिनाया गया, उन्होने कहा कि कोरोना की वैश्विक त्रासदी ने हम सबकों घेरा है, विश्व के सभी देश इससे से पीड़ित हैं, उन्होने कहा कि एक लंबे समय बाद बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है। साथ ही उन्होने कहा कि संगठन को मजबूत करना है, इसके लिए कई अहम योजनाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए है, देश में 10.40 लाख पोलिंग बूथ हैं, अब तक करीब 85 फीसदी बूथ बन चुके हैं, 15 फीसदी दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे।

 

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कोरोना महामारी का असर देशभर में हुआ है, देश में हर माह 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया गया, अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ रही है।

वहीं बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को लेकर विपक्ष लगतार हमलावर हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here