दिल्ली की साकेत कोर्ट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां हमलावरों ने दिन दहाड़े एक महिला पर फायरिंग करते हुए ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दीं. महिला इस हमले में बुरी तरह घायल हो गई है जिसे दिल्ली के ही एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोर्ट परिसर में हुई इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के मुताबिक हमलावर वकील की ड्रेस में आए थे जिसके बाद उन्होंने महिला पर गोलिया बरसानी शुरू कर दी थी.
केस में गवाही देने आई थी महिला
साकेत कोर्ट में महिला पर हुई फायरिंग के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है और वहां मौजूद वकीलों और अन्य लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला किसी केस में गवाही देने आई थी. गोली लगते ही महिला चिल्लाने लगी उन्हें तुरंत वहां मौजूद लोग अस्पताल लेकर गए जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है.
महिला को लगीं तीन गोलियां
जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 10.30 बजे हुई। घायल महिला की पहचान राधा (40) के रूप में हुई है। पीड़िता को दो गोलियां पेट में और एक हाथ में लगी है। महिला का इलाज मैक्स साकेत में चल रहा है।
हिस्ट्रीशीटर है हमलावर
मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है। हमलावर की पहचान हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शख्स और महिला के बीच पुरानी दुश्मनी है। इनके बीच पैसे का लेनदेन को लेकर मामला है। हालांकि, हमले के बाद हमलावर कोर्ट से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। हमलावर अकेले ही कोर्ट पहुंचा था। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।