दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने गरीबों को राहत दी है, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार अपनी ‘फ्री राशन योजना’ 6 महीने के लिए बढ़ा रही है, सीएम ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी से भी पत्र लिखकर आग्रह किया है कि केंद्र सरकार भी अपनी ‘राशन योजना’ 6 महीने के लिए बढ़ाए, केजरीवाल ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है, आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है, कोरोना के कारण कई बेरोज़गार हो गए हैं, उनका हाथ छोड़ना इस वक्त ठीक नहीं है।

 

आपको बतादें कि कोरोना संकट के बीच देश में बीते सालों की अपेक्षा इस बार महंगाई में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है, हालांकि देशभर में दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ कमी की है, लेकिन इसके पहले रोजमर्रा की चींजों में भी काफी इजाफा हुआ है, फिलहाल अभी अन्य जीचों में महंगाई कम नहीं हुई है, हालांकि इससे उबरने में जनता को काफी वक्त लग सकता है, क्योंकि कोरोना संकट में हजारों कंपनियां बंद हो चुकी हैं, लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं, अब उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया, लोग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन रोजगार नहीं मिल पा रहा है, इसी बीच महंगाई ने भी कमर तोड़ दी है, रसोई और रोजमर्रा की जीचों में खासा असर देखने को मिला है, यहां तक की लोग बेरोजगारी के आलम में केंद्र सरकार को कोस रहे हैं, उसे जिम्मेदार भी ठहरा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here