दिल्ली में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले पात्र परिवारों को आप सरकार आर्थिक मदद करने जा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए चार बड़े एलान किये. इसमें राशन कार्डधारियों और बिना कार्ड वाले गरीबों को मुफ्त राशन देने का एलान किया गया है. इसके अलावा जिन परिवारों में कोरोना से कोई मौत हुई है. उन्हें 50 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इसका अलावा उनके परिवार को ढाई हजार की पेंशन भी मिलेगी. जिन बच्चों के माता.पिता का कोरोना से निधन हो गया है, वे अनाथ हो गए हैं उन्हें 25 वर्ष तक ढाई हजार रुपये की मदद मिलेगी. सीएम ने कहा कि लाकडाउन की वजह से लोगों के रोजगार खत्म हुए हैं. बहुत लोग ऐसे जिनके घर मे उनके अपनों की मौत हो गई है. कमानेवालों की मौत हुई है. कई बच्चे अनाथ हुए हैं कई बुजुर्ग अकेले हुए हैं. दिल्ली सरकार उन सभी के साथ खड़ी है.