‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल (SWATI MALIWAL) मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचीं, मारपीट केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी सीएम आवास पहुंची है, इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
लोकसभा चुनाव के बीच देश का केंद्र बिंदु कहे जाने वाले राजधानी दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया है, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ से बाहर आने के बाद आप सांसद स्वाति मालीवाल ने उनके पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है, इस मामले पर विभव कुमार पर FIR दर्ज की जा चुकी है।
जिसके बाद मामले में बिभव ने क्रॉस कम्प्लेंट दर्ज कराई थी और आप ने इसे बीजेपी की साजिश बताया था।
अब इस पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी का बयान सामने आया है, उन्होने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से बीजेपी बौखला गई है और बीजेपी ने षणयंत्र रची है, जिसके तहत 13 मई को स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर भेजा गया था और स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं, उनका इरादा मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाने का था लेकिन उस वक्त घर में नहीं थे जिसे बचा सके, दरअसल स्वाति मालीवाल ने शिकायत में कहा कि उनके साथ मारपीट हुई है, जिसका वीडियो भी सामने आया है, जहां वो मुख्यमंत्री आवास में एक रूम में आराम से बैठी हैं जहां वो पुलिस अधिकारी और विभव कुमार को धमकी देती नजर आई, वीडियो में न तो उनके कपड़े फटे हैं, न ही सिर पर कोई चोट है।