दिल्ली में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, इसके चलते सोमवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की, जिसमें पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. हालांकि, दिल्ली सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए शुक्रवार की रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगाया था।
सीएम केजरीवाल ने 6 दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया, सीएम ने कहा कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. शादियों में केवल 50 लोगों की अनुमति होगी, उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे. सीएम ने कहा उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा, शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी.
सीएम केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील
सीएम केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि
दिल्ली छोड़कर मत जाइएगा. आवाजाही में इतना समय खराब हो जाएगा और पैसा भी खर्च होगा. सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी. यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं।
दिल्ली में 25 हजार से ज्यादा नए केस
बता दें कि रविवार तक दिल्ली में नए संक्रमितों की संख्या 25,462 तक पहुंच गई है. यह एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इस अवधि के दौरान 161 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 फीसदी हो गई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 74,941 पर पहुंच गई है. इससे पहले शनिवार को 24,375 नए मरीज मिले थे।