दिल्ली में बुधवार को मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के चंद मिनटों बाद ही बीजेपी ने एक चौंकाने वाला फैसला किया। बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों की उम्मीदवारी वापस ले ली। इसके बाद AAP की शैली ओबेरॉय निर्विरोध दिल्ली की मेयर और पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड से AAP के मौजूदा डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल भी दोबारा डिप्टी मेयर बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- ‘सामना’ में CM शिंदे की कुर्सी को लेकर क्या किया दावा? जानिये इस ख़बर में…
भारतीय जनता पार्टी के पीछे हटने के बाद आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय निर्विरोध दिल्ली की मेयर चुन ली गई हैं। बता दें कि दिल्ली नगर निगम में AAP सत्तारूढ़ पार्टी है। मेयर चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें मौजूदा महापौर शैली ओबेरॉय और बीजेपी की शिखा राय थीं। लेकिन शिखा राय ने बुधवार को अचानक अपना नाम वापस ले लिया, इसके बाद शैली ओबेरॉय मेयर चुन ली गईं। शिखा रॉय ने कहा कि शैली ओबरॉय संविधानिक पद की गरिमा बनाए रखें, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को कराने में सहयोग करें।
बुधवार को मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के चंद मिनटों बाद ही बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों की उम्मीदवारी वापस ले ली। इसके बाद AAP की शैली ओबेरॉय निर्विरोध दिल्ली की मेयर चुन ली गईं। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड से AAP के मौजूदा डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल भी दोबारा डिप्टी मेयर बन गए हैं। बीजेपी की सोनी पांडेय ने अपना नाम वापस ले लिया है।