दिल्ली में अब शिक्षकों का फिनलैंड जाने का रास्ता साफ हो गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राज्य के शिक्षकों को फिनलैंड जाने को मंजूरी दे दी है। एलजी दफ्तर की ओर से कहा गया कि फिनलैंड जाने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़ाई गई है। पहले की चयन प्रक्रिया सहीं नहीं थी। इसमें सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व नहीं था। अब 52 टीचर की जगह 87 शिक्षकों को विदेश भेजने का फैसला लिया है।

 

LG और दिल्ली सरकार के बीच बढ़ा था तनाव

बता दें कि दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के मामले पर आप सरकार और उपराज्यपाल के बीच कई बार सियासत गर्माई थी। मामले को लेकर दिल्ली तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने के प्रस्ताव को तत्काल अनुमति देने की मांग की थी। इससे पहले तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कानून का हवाला देते हुए कहा था कि, उपराज्यपाल के पास एक महीने से शिक्षकों की ट्रेनिंग की फाइल रुकी हुई है जबकि कानून की मुताबिक एलजी किसी फाइल को 15 दिन से ज्यादा नहीं रोक सकते। फिलहाल दिल्ली सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री अब शराब घोटाले मामले में जेल में बंद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here