बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराबकांड का मामला सामने आया है. शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद न तो शराब की तस्करी रुक रही है और न ही मौत का सिलसिला थम रहा है. एक बार फिर जहरीली शराबकांड हुआ है. मोतिहारी जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है.
दरअसल, मोतिहारी में संदिग्ध अवस्था में 22 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 10 से ज्यादा लोग बीमार हैं. आशंका है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. हालांकि बेतिया डीआईजी जयंतकांत ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. लेकिन, स्थानीय लोगों के अनुसार मोतिहारी के मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर समेत अन्य इलाकों में अब तक संदिग्ध हालत में 22 लोगों की मौत हो गयी है.
DIG ने की 6 मौतों की पुष्टि
हालांकि DIG जयंतकांत ने फिलहाल 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. बेतिया DIG के अनुसार पूर्वी चंपारण के अलग-अलग क्षेत्रों में 6 लोगों की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में सात लोगों के हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी के तुरकौलिया, हरसिद्धी और पहाड़पुर थाना में शुक्रवार को दो मौतें हुईं थी. लोगों के अनुसार इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. हालांकि प्रशासन के लोग मौत का कारण डायरिया बता रहे हैं. वहीं फिर शनिवार तक 22 लोगों के मौत की खबर मिली है. वहीं दर्जन भर बीमार हैं.
जहरीली शराब पीने की बात कही जा रही है- DM
वहीं, मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि लोगों के मौत की सूचना मिली है. जहरीली शराब पीने की बात कही जा रही है. बीमार लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम संबंधित गांवों में भेजी गई है. उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शराब के बिंदु पर जांच के लिए टीम बनाई गई है. सदर व अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित इलाके में जाकर तत्काल जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है.