ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में लहरो के बीच करी एक दर्जन से ज्यदा श्रद्धालु फंस गए….जिनका कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया…।

दरअसल बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी में स्नान करने पहुंचे थे…इसी बीच नर्मदा नदी में बांध का पानी छोड़ दिया गया… जिससे नदी में अचानक पानी का फ्लो बढ़ गया…जिसे देख श्रद्धालु घबरा गए.. और मदद की गुहार लगाने लगे….वहां मौजूद लोगों ने गोताखोरों को सूचना दी…जिसके बाद रस्सियों की मदद से सभी को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया….।

जानकारी के मुताबिक श्रद्धालु अलग-अलग जगहों और चट्‌टानों पर फंसे गए थे…इसी दौरान नदी में बोटिंग भी हो रही थी….गोताखोरों ने रस्सियों की मदद से सभी एक-एक कर बाहर निकाला… ।

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की कार दुर्घनाग्रस्त, श्रीनगर के रास्ते में हुआ हादसा, बाल-बाल बचे ​रिजिजू

सूचना मिली कि बांध से पानी छोड़ा गया है…जिसके बाद नदी में बहाव तेज हुआ है… नदी के लहरो में श्रद्धालु डगमगाने लगे….चट्‌टानों के सहारे खड़े भी हो गए…वहीं पानी का लेवल भी तेजी से बढ़ता जा रहा था…।

दरअसल उज्जैन में महाकाल लोक बन गया है….जिससे हर रोज श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं…यहीं से श्रद्धालु ओंकारेश्वर भी दर्शन करने आते हैं… ओंकारेश्वर में एनएचडीसी की यह बड़ी लापरवाही है…हालांकि बांध का पानी छोड़ने से पहले श्रद्धालुओँ को सूचना दे दी जाती है …लेकिन इस पर बार ऐसा कुछ नहीं हैं… श्रद्धालुओं को कोई सूचना नहीं दी गई थी…गनिमत रही की सभी श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए…।

इसे भी पढ़ें- MP: रतलाम को 1374 करोड़ की सौगात, CM शिवराज बोले ‘मां नर्मदा का पानी रतलाम लाएंगे’, कांग्रेस ने किया विरोध, ​हुई गिरफ्तारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here