रीवा के देवतालाब को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिला प्रशासन ने इस प्रक्रिया तेज कर दी है, देवतालाब जिले की 13वीं नगर पंचायत होगी,  इसे 9 गांवों को जोड़कर बनाया जा रहा है।

 

बता दें कि कुछ ही दिनों पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने देवतलाब में साइकिल यात्रा निकाली थी, वे यहां से विधायक भी हैं, यात्रा समापन के दौरान सीएम शिवराज रीवा पहुंचे थे और देवतालाब को नगर पंचायत और तहसील बनाने की घोषणा की थी।

 

हालांकि दावा किया जा रहा है कि देवतालाब नगर पंचायत में 9 ग्राम पंचायतों के 59 गांवों को मिलाकर अस्तित्व में लाया जाएगा, जानकारी के मुताबिक अब तक देवतालाब की कुल जनसंख्या 4229 है, वहीं 9 ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया गया गया, इसके बाद 22,766 जनसंख्या हो जाएगी।

 

बतादें की अब तक रीवा जिले में 12 नगर पंचायत थी जैसे मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी, गुढ़, मनगवां, गोविंदगढ़, बैकुंठपुर, सिरमौर, सेमरिया, चाकघाट, त्योंथर डभौरा, लेकिन अब देवतालाब भी नगर पंचायत के अस्तित्व में आ जाएगा, इसके बाद जिले में 13 नगर पंचायतें होंगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here