उत्तराखंड में भगवान केदारनाथ धाम के कपाट सोमवार को खोल दिए गए. सोमवार सुबह पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ सुबह पांच बजे कपाट खुलने की प्रक्रिया पूरी हई. हालांकि कोरोना वायरस के कारण कपाट खुलने के मौके पर पुजारी और कुछ व्यवस्थापक ही मौजूद थे. जिसके कारण वहां गिने.चुने लोग थे. मंदिर के कपाट खुलने के बाद मुख्य स्यंभू शिवलिंग को समाधि से जागृत किया तथा निर्वाण दर्शनों के बाद श्रृंगार तथा रुद्राभिषेक पूजाएं की गईं और प्रज्वलित दीपक के दर्शन किए. केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही चार में से तीन धाम के कपाट खुल गए हैं और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे. दरअसल, चारों धामों के कपाट शीतकालीन में बंद कर दिए जाते हैं और इसके बाद अप्रैल.मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं.