मैहर जिले में बड़ी घटना सामने आई आई है, जहां सबसे बड़ी सीमेंट फैक्ट्री के एक डीजल टैंक अचानक धमाका हो गया, इस घटना में मौके पर मौजूद फैक्ट्री के ही 3 मजदूर घायल हो गए, जहां से घायलों को आनन-फानन में जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना से मचा हड़ंकप 

वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, जबकि फैक्ट्री के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, गनीमत रही कि घटना के वक्त डीजल टैंकर खाली था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 कहां हुआ हादसा ?

दरअसल यह मामला जिले की सबसे बड़ी सीमेंट फैक्ट्री के प्लांट के अंदर का है, हालांकि जब मीडिया इस खबर को कवर करना चाहा तो उन्हें अंदर जाने पर रोक लगा दी गई, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे,  वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।

क्यों ब्लास्ट हुआ डीजल टैंकर?

जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब फैक्ट्री के भीतर खाली डीजल टैंकर के पास कर्मचारी वेल्डिंग का काम कर रहे थे, तभी वेल्डिंग की चिंगारी डीजल टैंकर के टैंक में जा गिरी, जिसके तुरंत बाद डीजल टैंकर ब्लास्ट हुआ।

 

MP में ‘केन-बेतवा’ लिंक परियोजना पर सियासत, जयराम रमेश के ट्वीट पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, कांग्रेस पर साधा निशाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here