कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह आदिवासियों के हक की लड़ाई NCP प्रमुख शरद पवार के नेतृत्व में लड़ेंगे। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह EVM से छेड़छाड़ कर अपने अनुकूल चुनाव परिणाम हासिल करने की आदी हो गई है आदिवासियों के साथ मिलकर यह चोरी भी रोकी जाएगी।
शरद पवार के नेतृत्व में लड़ेंगे लड़ाई
सिवनी के पालीटेक्निक कालेज मैदान पर बिरसा ब्रिगेड द्वारा मिशन आदिवासी स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद रहे। दिग्गी राजा ने कहा कि आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन के साथ हमें EVM मशीनों में हो रही चोरी व खतरे में पड़े लोकतंत्र को बचाना है। हम शरद पवार के नेतृत्व में सबके साथ मिलकर लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
‘हम बटन दबाते हैं, पता नहीं पड़ता वोट कहां गया’?
दिग्गी राजा ने कहा हम लोग ना केवल आदिवासियों की लड़ाई लड़ेंगे, बल्कि देश में जो EVM मशीन में चोरी हो रही है, उसकी लड़ाई भी हम शरद पवार के नेतृत्व में लड़ेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम बटन दबाते हैं पता नहीं पड़ता वोट कहां गया।
‘आदिवासियों की पहचान छीनना चाहता है RSS’
दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरएसस वो संगठन हैं जो आदिवासियों की पहचान छीनना चाहता है। वनवासी यदि शहर चला गया तो क्या अपना हक छोड़ देगा, क्या अनुसूचित जाति की सूची में नहीं आएगा, ये आपको गुमराह कर रहे हैं। पूर्व सीएम बोले, मैं अगाह करना चाहता हूं आरएसएस और भाजपा के लोगों को कि आदिवासियों की पहचान छीनने का प्रयास मत करिए, इनकी पहचान बनाए रखना मौलिक संवैधानिक अधिकार है।’