Shahjahapur Accident
शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

यूपी: शाहजहांपुर में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया…घटना में 11 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जहां से आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, मृतकों में अधिकतर महिला और बच्चे हैं, घटना खुटार क्षेत्र के गोला-लखीमपुर बाईपास रोड की है।

जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी बस ढाबे के सामने खड़ी थी, तभी गिट्टी से भरा तेज रफ्तार डंपर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद डंपर बस के ऊपर पलट गई, दरअसल सभी श्रद्धालु सीतापुर जिले के निवासी है और उत्तराखंड में पूर्णागिरी माता दर्शन करने जा रहे थे, तभी रास्ते में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

दरअसल श्रद्धालुओं से भरी बस गोला-मार्ग से खुटार पहुंची थी, जहां चालक खाने-पीने के लिए एक ढाबे के बाहर बस खड़ी कर दी थी, जिसमें कुछ लोग खाना खा रहे थे और कुछ बस में ही बैठे थे,  तभी गोला की तरफ जा रहा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो गया और बस को जोरदार टक्कर मार दी, और वहीं पलट गया, जिससे बस का अगला हिस्सा  क्षतिग्रस्त हो गया ।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, घटना स्थल पर 3 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया, मामले में जांच के आदेश दिए गए है। घटना के मुख्य वजहों का पता लगाने की जांच हो रही है।

गुजरात में गेमिंग जोन में भीषण आग, 20 से ज्यादा की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल।

आज से नौतपा शुरू, 9 दिनों सूरज उगलेगा आग, बढ़ेगा तापमान और गर्मी

बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में धमाका, कई लोगों की मौत की खबर

उज्जैन में घूमने वाली जगह कौन सी है ? (UJJAIN TOURIST PLACE)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here