आज असम के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं… धरती कांपने से राजधानी गुवाहाटी में लोग सिहर गए…लोगों में भय का माहौल हो गया… लोग घरों से बाहर भागने लगे..दरअसल आज सुबह करीब 8 बजे भूकंप आया था…जिसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई.. इसका केंद्र सोनतीपुर बताया जा रहा है.. जिसकी गहराई जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था…इस घटना किसी नुकसान की खबर नहीं है..।
इसे भी पढ़ें- असम में आए भूकंप के झटके, सिहर उठे लोग, घरों से बाहर निकले
आपको बतादें कि इसके पहले रविवार को भी कुछ राज्यों में भूकंप के झटके आए थे..जिसमें हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल शामिल हैं..इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई थी.. जिसका केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र था.. जिसकी गहराई जमीन से करीब 220 किलोमीटर थी…भूकंपा का कंपन तेज था… लोग डर से घरों से निकलकर खुले सड़कों पर आ गए..।
इसे भी पढ़ें- देश को मिला नया संसद,प्रधानमंत्री मोदी ने भवन का किया उद्घाटन, भवन निर्माण श्रमिकों का किया सम्मान, सेंगोल किया स्थापित