ईरान में अजरबैजान प्रांत के खोय शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता तीव्रता 5.9 मापी गई, कई घर जमींदोज हो गए, खबर के मुताबिक शहर इस्फहान के सैन्य संयंत्र में तेज धमाका हुआ है, भूकंप से 7 लोगों की मौत भी खबर हैं, करीब 440 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जहां से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, हांलाकि भूकंप प्रभावित क्षेत्र के आसपास लोगों में दहशत का माहौल है।

 

भूकंप कैसे आता है ?

• भूकंप का मुख्य कारण धरती के अंदर मौजूद प्लेटों का टकरना होता है
• जानकारी के मुताबिक धरती के अंदर 7 प्लेट्स होती हैं और ये घूमती हैं
• जब प्लेटें आपस में टकराती हैं तो फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ जाती हैं
• मुड़ने के कारण वहीं दबाव बनता है, प्लेट्स टूटने लगती हैं
• जिसके कारण धरती हिलती है और इसे भूकंप कहते हैं।
• जब पृथ्वी के संतुलन में अव्यवस्था होती है
• पृथ्वी के सतह पर विक्षोभ की वजह से भूकंप आता है

 

 

 

भूकंप कई तरह के होते हैं-

1.विवर्तनिक भूकंप
2.ज्वालामुखीय भूकंप
3- संक्षिप्त भूकंप

 

 

विवर्तनिक भूकंप सबसे सामान्य रूप है,ज्वालामुखीय भूकंप यह कम सामान्य है, टेक्टोनिक भूकंप की तुलना में ये भूकंप कम सामान्य होता है, संक्षिप्त भूकंप- ऐसा भूकंप भूमिगत खानों में से आता है।

भारत में भूकंप जोन कितने हैं?

भारत का 59 फीसदी भाग भूकंप रिस्क जोन में आता है.. पूरे देश को भूकंप के 5 जोन में बांटा गया है… 5वां जोन सबसे खतरनाक माना जाता है, क्योंकि इस जोन में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं।

 

 

भूकंप से कैसे बचें ?

अगर आप घर के बाहर हैं तो जहां हों वहीं रहे, बिल्डिंग और पेड़ों या बिजली तारों आदि से दूर रहें.. आप खुली जगह पर हो तो वहां तब तक रुके रहें जब तक भूकंप के झटके न रुक जाएं.. सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर होता है या फिर निकास द्वार और बाहरी दिवार के पास होता है।

 

 

छत्तीसगढ़: बस्तर क्षेत्र में 6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद

भोपाल उत्सव मेले में मजनू की जमकर धुनाई, वीडियो तेजी से वायरल

डांस करते युवक को आया हार्ट अटैक, गम में डूबा शादी का जश्न, मातम में बदली खुशी !

छत्तीसगढ़: तखतपुर पहुंचे CM, अधिकारियों की ली बैठक, लापरवाही पर पटवारियों पर गिरेगी गाज !

तमिलनाडु: पोंगल गिफ्ट हैम्पर योजना का उद्घाटन, सीएम ने लोगों को बांटे गिफ्ट हैंपर्स

सागर: अब महंगा पड़ेगा कुत्ता पालने का शौक, निगम करेगा वसूली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here