अफगानिस्तान समेत भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जम्मू-कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है, हालांकि अब तक कश्मीर घाटी में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है
कब-कहां आया भूकंप ?
भारत के जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके शाम 4 बजकर 19 मिनट पर महसूस किया गया, भूकंप का केंद्र केंद्र अफगानिस्तान था, जो 36.49 डिग्री-उत्तरी-अक्षांश 71.27 डिग्री पूर्वी देशांतर पर, 165 किलो-मीटर की गहराई पर था, हालांकि इसके एक माह पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भी भूकंप के झटके आए थे।
कौन होगा मध्य प्रदेश का वन मंत्री ?, रेस में यह विधायक, मोहन कैबिनेट में रामनिवास रावत का पद खाली।