तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के. कविता आज यहां प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं। ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं को लेकर पूछताछ की। ईडी ने मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक गिरफ्तार आरोपी के साथ उनका आमना-सामना भी कराया। कविता अपने पिता केसीआर के आधिकारिक आवास तुगलक रोड से सुबह 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित संघीय एजेंसी के मुख्यालय पहुंचीं थी। दरअसल, ईडी ने कविता को 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने संसद के बजट सत्र में लंबित महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की मांग को लेकर भूख हड़ताल के कारण नई तारीख मांगी थी।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में नाम!
बीआरएस नेता के. कविता दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर पिछले एक साल से सुर्खियों में हैं। इसकी वजह दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े साउथ ग्रूप से उनके नाम का जुड़ा होना है। यही वजह है कि सीबीआई द्वारा अगस्त 2022 में एक एफआईआर दर्ज होने से ही उनका नाम इस केस मे सामने आ रहा है। दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले के तार साउथ लॉबी से जुड़ें हैं। ईडी की चार्जशीट और सिसोदिया की रिमांड अर्जी में भी के. कविता का जिक्र है। हैदराबाद के एक कारोबारी की गिरफ्तारी से इस बात का खुलासा हुआ था। ED का दावा है कि कविता का सहयोगी अरुण रामचंद्रन पिल्लई है। पिल्लई इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि साउथ लॉबी से पिल्लई ने ही आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए दिलाए थे। ईडी से पूछताछ में अरुण पिल्लई यह स्वीकार कर चुका है कि वो कविता का प्रतिनिधि है। फिलहाल, कारोबारी पिल्लई 12 मार्च तक ईडी की रिमांड पर है।
क्या है साउथ ग्रुप?
दक्षिण भारत के कुछ प्रभावशाली नेताओं व शराब कारोबारियों के एक समूह है जिसको ‘साउथ ग्रुप’ कहा जाता है। ईडी के दावों के मुताबिक इसी साउथ ग्रुप ने दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले में आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपए रिश्वत दी थी। इस ग्रुप से आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसीपी के सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी व तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कल्वाकुंतला कविता प्रमुख सदस्य हैं। यही वजह है कि दिल्ली शराब घोटाला सामने आने के बाद से कविता सुर्खियों में हैं। बता दें कि बीआरएस की एमएलसी कविता साल 2014 में वह निजामाबाद से सांसद चुनी गईं थीं। 2019 में वह लोकसभा चुनाव हार गईं।
यह भी पढ़ें- CBI-ED एक्शन पर बीजेपी का तंज, ‘सारे भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे बारी-बारी’
दिल्ली शराब नीति घोटाला और कविता से जुड़ी मुख्य बातें-
-
ED के समन जारी करने के बाद के कविता 8 मार्च को नई दिल्ली पहुंची थीं। BRS नेता केटी रामाराव भी शुक्रवार को नई दिल्ली में अपने पिता के आवास पर पहुंचे थे।