बीजेपी का एजेंडा हमेशा हिंदुत्व रहा, फिर बात चाहे राम मंदिर निर्माण की हो या फिर काशी में विश्वनाथ और महाकाल कॉरिडोर को बनाने की हो, या फिर बात हिंदू देवी देवताओं की रक्षा की हो या धर्म परिवर्तन की, ऐसे में बीजेपी हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में विपरीत परिस्थितियां बनी हुई हैं, यहां बीजेपी की तहर कांग्रेस ने भी हिदुंत्व की राह पर चल रही है, राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस किसी अन्य दलों को काबिज नहीं होने देना चाहती, अब तक कांग्रेस ने विपक्ष में बैठी बीजेपी को कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है, अब कोई मुद्दा भी नहीं देना चाह रही है।

ऐसे में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हिंदुत्व के सारे मुद्दों को हाईजैक करते जा रहे हैं, उन्होने अपने सीएम पद पर रहते कई सराहनी कदम उठाए जिनकी गाथा आज विदेशों में भी हो रही है या फिर यूं कहें कि उन्होने अच्छे काम किए, जिसकी आज देश-प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सरहना हो रही है, सीएम बघेल ने प्रदेश में अंग्रेजी स्कूलों में भी संस्कृत शिक्षा अनिवार्य करने की घोषणा की, राम वन गमन, पर्यटन परिपथ बनाकर राम की राजनीति के मुद्दे को भी खत्म कर दिया, आज सीएम की गोधन न्याय योजना पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही हैं, यहां कांग्रेस ने बीजेपी से गौ सेवा के मुद्दे को भी विपक्ष से छीन लिया है।

ऐसे में कहा जा सकता है कि राज्य कांग्रेस हिंदुत्व की राह की ओर चल रही है, प्रदेश में कांग्रेस ने विपक्ष के पास कोई ऐसा कोई मुद्दा नहीं छोड़ा कि विपक्ष उन्हें किसी हिंदुत्व के मुद्दे पर घेर सके।

बतादें कि आगामी 2023 में छ्त्तीसगढ़ समेत 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, इसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव भी होंगे, अभी से सभी दल अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं, पार्टियां चुनाव में जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर अजमाईस कर रही हैं, विपक्ष इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता, प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here