एंटीलिया केस में लगातार कार्रवाई जारी है, मामले में NIA ने आज सुबह पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर छापेमारी की है, मामले में एपीआई सचिन वज़े मुख्य साजिशकर्ता था, बीते अप्रैल माह तक पुलिस संदिग्ध महिला के साथ पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा समेत कई डीसीपी और छोटे बड़े 25 से ज्यादा पुलिस वालों का बयान दर्ज कर चुकी है।
बता दें कि प्रदीप शर्मा पर मुकेश अंबानी की बिल्डिंग एंटीलिया के पास आतंकी साजिश की झूठी कहानी बनाने के आरोप है।
NIA हिरासत में सचिन वज़े ने सनसनीखेज खुलासा किया था, सूत्रों के मुताबिक वजे ने बताया था कि आतंकी साजिश प्लांट करने के बाद जांच को रफा-दफा करने और 2 लोगों के एनकाउंटर की योजना थी, उसके लिये 2 व्यक्तियों की पहचान भी कर ली गई थी,हालांकि NIA लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।