छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की ओर से किए गए IED हमले में 10 DRG जवानों और एक चालक की जान चली गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. जिसमें सुरक्षाबल के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का दिल ​दहला देने वाला हमला, दंतेवाड़ा में IED ब्लास्ट से 11 जवानों का बलिदान

राष्ट्रपति ने कहा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस बलों पर हुए हमले की मैं निंदा करती हूं. देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति सभी देशवासियों की ओर से मैं शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं”

उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि “दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं”.

राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है. इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि”.

यूपी के CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें”

इन जवानों का हुआ बलिदान

  1. प्रधान आरक्षक कमॉक 74 जोगा सोढी
  2. प्रधान आरक्षक क्रमॉक 965 मुन्ना राम कड़ती
  3. प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो
  4. नव आरक्षक क्रमॉक 542 दुल्गो मण्डावी
  5. नव आरक्षक क्रमॉक 289 लखमू मरकाम
  6. नव आरक्षक कमॉक 580 जोगा कवासी
  7. नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी
  8. गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
  9. गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम
  10. गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी
  11. धनीराम यादव (निजी वाहन चालक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here