कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. खतरे को लेकर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस यानी कि CISCE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दी है. परीक्षा की नई तारीखों पर अंतिम फैसला जून 2021 के पहले सप्ताह तक लिया जाएगा..दरअसल, CBSE ने 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने के बाद अब CISCE की ओर से ICSE और ISC की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव जी एराथून ने इस बाबत जानकारी दी है.. जानकारी के मुताबिक कक्षा 12 परीक्षा बाद की तारीख में आयोजित की जाएगी. कक्षा 10 के छात्रों के लिए परीक्षा वैकल्पिक है… कक्षा 10 के जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं. उनके रिजल्ट के लिए CISCE एक मानदंड निर्धारित करेगा. गौरतलब है कि कोरोना संकट को लेकर CBSE, एमपी बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, हिमाचल प्रदेश बोर्ड और महाराष्ट्र बोर्ड ने भी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।