बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में धमाका हुआ जिससे पूरी इमारत ध्वस्त हो गई, फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोग मलबे के नीचे दब गए, हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर है, लेकिन अब तक हादसे की पुष्टि नहीं हुई है, घटना की सूचना मिलते ही प्रशानिक अमला घटना स्थल पहुंचा, और बचाव अभियान जारी है, घटना ब्लॉक के बोरसी गांव की है, जहां फैक्ट्री में धमाके के दौरान आवाज दूर तक सुनाई दी, आनन-फानन में मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, कुछ घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।
घटना स्थल पर बेमेतरा कलेक्टर और SDM समेत प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं।