11 साल का आशीष अग्रवाल फिर सुर्खियों में है, आशीष ने लोकसभा चुनाव से पहले ‘मेरा वोट‘ नाम का एक पोर्टल तैयार किया है, उसका दावा है कि इस ई-वोटिंग पोर्टल के माध्यम से अब 1 मिनट में वोट पड़ सकेगा, साथ ही 5 मिनट में वोटों की गिनती भी की जा सकेगी।
करोड़ों रुपये की होगी बचत !
आशीष ने दावा किया है कि इस पोर्टल के यूज से सरकार की करोड़ों रुपये की बचत हो सकती है, यह पोर्टल भरोसेमंद है, चंद मिनटों में ही मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर सकता है, दरअसल सरकार को एक बार चुनाव की प्रक्रिया मे करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, पिछले लोकसभा चुनाव में 9 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे…।
ऑनलाइन कर सकेंगे वोटिंग
आशीष अग्रवाल ने दावा किया कि इससे लोग वोट ऑनलाइन कर सकेंगे, इसके माध्यम से एक मिनट में आप कहीं से भी अपने आधार कार्ड के जरिए वोटिंग कर सकते हैं, यह डाटा सेव भी होगा।
घर बैठक कर सकेंगे मतदान !
इस पोर्टल से मतदान को लेकर लोगों को कहीं भी नहीं जाना पड़ेगा और घर बैठे लोग मतदान कर सकेंगे…हालंकि इस इस पोर्टल को लेकर आशीष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया को एक मेल किया है, इसके बारे में सीएम, पीएम इंडिया और इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया सहित डीएम अलीगढ़ को को मेल कर जानकारी दी है… जिसमे आशीष ने इसे लांच करने की मांग की है। फिलहाल अब आशीष को मेल का इंतजार बना हुआ है
कोरोना काल में जागी थी रुचि
दरअसल कंप्यूटर ब्वॉय आशीष की रुचि कोरोना काल में कम्प्यूटर में जागी थी, जिसके बाद वो माइक्रोसॉफ्ट और अन्य पैटर्न पर 9 डिजिटल किताबें लिखीं है, इसके अलावा अब तक 300 से ज्यादा गेम और 100 से ज्यादा सॉफ्टवेयर तैयार कर चुके हैं।
दरअसल आशीष अग्रवाल देशभर में कंप्यूटर ब्वॉय के नाम से मशहूर है और वो उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के निवासी है और वो महावीरगंज इलाके में रहते हैं।
उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग, मुख्य पुजारी समेत 14 झुलसे…।