भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा की विभिन्न खाप पंचायतें आ गई हैं। इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के नेता भी जंतर मंतर पर जुट गये हैं। इन खापों और किसान नेताओं ने आज जतंर-मंतर पर सर्व खाफ महापंचायत करने की घोषणा की है। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया है। दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर शनिवार से ही निगरानी बढ़ा दी है। जंतर-मंतर में आहूत महापंचायत में सभी खाप अध्यक्षों और प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
यह भी पढें- बेंगलुरु: PM मोदी का लगातार दूसरा मेगा रोड शो, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, BJP के लिए आई परेशान करने वाली ख़बर
14 दिन से जारी है पहलवानों का धरना
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 14 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आज खाप पंचायतों ने दिल्ली में कूच कर दिया है। खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने जंतर-मंतर पर महापंचायत करने का ऐलान पहले ही कर दिया था। जिसके बाद अब किसान संगठन BKU के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर लंगर शुरू कर दिया है।
दिल्ली पुलिस अलर्ट
भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। सोनीपत-दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर अलर्ट है। सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. यहां SSB की बटालियन भी तैनात है। पुलिस यहां पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है।
नरेश टिकैत और राकेश टिकैत भी पहुंचे
दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स के धरना-प्रदर्शन में आज राकेश टिकैत के बाद BKU टिकैत के अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंच गये हैं। संयुक्त किसान मोर्च के नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ पहलवानों के धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। उनके साथ दर्शन पाल, हनान मोल्लाह जैसे नेता भी पहुंचे. एसकेएम ने पहलवानों को समर्थन देने की घोषणा की। एसकेएम नेताओं ने मोदी सरकार और बृजभूषण का पुतला जलाने की भी घोषणा की। नेता बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
मांग पूरी होने तक पहलवानों का साथ
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत ने हाल ही जंतर मंतर पर प्रदर्शनकाकी पहलवानों से मुलाकात की थी और उन्हें पड़ोसी राज्यों में शक्तिशाली खाप पंचायतों के बीच उनके आंदोलन को समर्थन के बारे में जानकारी दी। राकेश टिकैत ने कहा‘हमारे पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में मेडल लाते हैं। जिससे देश को नाम रोशन होता है। बीजेपी सरकार ने उनकी जायज मांगों को अनसुना कर दिया है।
टिकैत ने कहा, ये पहलवान स्वाभिमान की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में हम सब इनके साथ हैं।’ वहीं सर्व खाप के महासचिव ने कहा कि करीब एक दर्जन खाप पंचायतों ने पहलवानों के विरोध में शामिल होने का फैसला किया था। साथ ही जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक वे उनके साथ रहने को भी अश्वासन दिया है।