बिहार में सुशासन बाबू की सरकार में बेखौफ अपराधियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि लगातार हो रहे अपराध इसकी गवाही खुद दे रहे हैं। ऐसा ही वाकया मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर इलाके में सुबह सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि तीन दिन पूर्व अहियापुर थाना के चंद कदम की दूरी पर दवा व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक गार्ड के सिर में सटाकर गोली मारी गई है। इसमें उनकी मौत हो गई है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट स्थित एक निर्माणाधीन साइट की है, जहां प्राइवेट गार्ड की तैनाती की गई थी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। साइट पर काम करने पहुंचे मजदूरों को वे खून से लथपथ हालत में मिले। उसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
मृतक सुरक्षा गार्ड की पहचान कुढ़नी खरौना इलाके के सुरेश पासवान के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस व नगर डीएसपी राघव दयाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की। छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नगर डीएसपी ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
DGP ने की थी क्राइम कंट्रोल करने पर बैठक
बता दें कि बिहार में अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर दो दिन पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरएस भट्टी यहां पहुंचे थे, जिसमें तिरहुत रेंज के चार जिले वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर व मुजफ्फरपुर की समीक्षा की थी। इसमें अपराध नियंत्रण को लेकर कई बिंदुओं पर निर्देश दिए गए थे।
ये भी पढ़ें- BSF में सेवा करने का सुनहरा मौका, जानें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी…