बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ को लेकर तमिलनाडु के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है, आज ‘फेंगल’ दोपहर पुंडुचेरी के करीब पहुंचने की आशंका है, इसके प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज बारिश की आशंका है, जबकि हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पहुंच सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु-दक्षिण आंध्र प्रदेश, केरल-आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है, इस दौरानहवा की तेज गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे से 90 किमीमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
पुंडुचेरी और कांचीपुरम समेत तमिलनाडु के कई जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, इस बीच, वहीं पुडुचेरी में मछुआरों को लेकर एडवाजरी जारी की गई है। इस एडवाजरी में मछुआरों से समुद्र में न जाने की अपील की गई है। साथ ही नुकसान से बचाने के लिए नौकाओं-उपकरणों को ऊंची जगहों पर ले जाने का निर्देश दिए गए ।
IMD ने चक्रवात फेंगल के तमिलनाडु के तट से टकराने की आशंका जताई है, वहीं आपात स्थिति से निपटने के लिए NDRF-SDRF की टीमें सतर्क हो गई है।
राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग ने मदद के लिए लोगों के लिए टोल-फ्री नंबर 112, 1077 जारी किया है, व्हाट्सएप नंबर 9488981070 के माध्यम से भी मदद ले सकते हैं, अब तक 164 परिवार के कुल 471 लोगों को तिरुवरूर- नागपट्टिनम के 6 राहत केंद्रों पर रखा गया है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के तीव्र होने के कारण भारतीय नौसेना ने एक डिजास्टर रिस्पांस प्लान तैयार किया है. चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण चेन्नई और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई।
मध्य प्रदेश में 9वीं-11वीं की परीक्षा तारीखों का ऐलान, यह रहेगा परीक्षा का शेड्यूल-टाइम।
महाराष्ट्र: गोंदिया में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 यात्रियों की मौत, मुआवजे का ऐलान
.सीएम मोहन यादव का जर्मनी दौरा, दूसरे दिन स्टटगार्ट में उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा।