भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आज दिल्ली पुलिस केस रजिस्टर करेगी। इस मामले पर पहलवानों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने शीर्ष अदालत को यह जानकारी दी है। पुलिस ने कोर्ट के समक्ष बताया कि वे कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज करेंगे।
दिल्ली पुलिस की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस घटनाक्रम के बारे में सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया। पहलवानों ने बृजभूषण पर नाबालिग सहित महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
दरअसल, विनेश फोगट सहित सात शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
जंतर-मंतर पर भी धरना
इसी के चलते पहलवानों ने तीन महीने के बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपना विरोध फिर से शुरू कर दिया और मांग की कि सिंह के खिलाफ आरोपों की जांच करने वाली पांच सदस्यीय निगरानी समिति के निष्कर्षों को सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने लिखित शिकायत के बावजूद प्राथमिकी दर्ज करने में विफल रहने के लिए दिल्ली महिला आयोग की भी आलोचना की।
यह भी पढ़ें- जिया खान केस में 10 साल बाद सूरज पंचोली बरी, 3 जून, 2013 को मुंबई में की थी जिया ने आत्महत्या
यह भी पढ़ें- अतीक ब्रदर्स हत्याकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, SC ने पूंछा- अस्पताल परिसर में पैदल परेड क्यों करवाई गई?