भिंड के गोहद चौराहे पर कबाड़े की एक दुकान में भीषण आग लग गई,  घटना से इलाके में भगदड़ मच गई, आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची,  कड़ी मशक्क के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कबाड़ का सारा सामान जलकर खाक हो गया, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप

 दरअसल आग लगते ही फैलने लगी, देखते ही देखते पूरे कबाड़ की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिसे देकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, इसकी सूचना गोहद चौराहा थाना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई, जिसके बाद दोनों की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी, हालांकि भारी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

 कबाड़ का सारा सामान जलकर राख

 लेकिन तब तक कबाड़ की दुकान में रखा सारा सामान जल स्वाहा हो गया, इस आग लगने की बजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, फिलहाल गोहद चौराहा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

आज MP विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, विपक्ष ने बनाई सरकार को घेरने की मजबूत रणनीति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here