उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ… जहां होली के दिन गर्भगृह (sanctum sanctorum) में भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग फैल गई…हादसे में 14 लोग झुलस गए…इन घायलों में पुजारी और श्रद्धालु शामिल है… आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया…।
इन घायलों में भस्मारती के मुख्य पुजारी संजय गुरु, विकास, मनोज पुजारी, सेवक महेश शर्मा, अंश पुरोहित, और चिंतामन गेहलोत समेत अन्य कई लोग घायल हुए हैं… ।

भस्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाते वक्त हादसा (Accident while blowing gulal during Bhasma Aarti)
दरअसल भक्त भस्म आरती के वक्त भक्त बाबा महाकाल के साथ होली खेल रहे थे…इसी बीच अचानक गर्भ गृह में आग लग गई…..घटना से पुजारी समेत 14 लोग घायल हो गए… हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, इस घटना के दौरान मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया…

जांच के लिए टीम गठित (Team formed for investigation)

हादसे पर जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम गठित की है…जिसमें जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा और अपर कलेक्टर अनुकूल जैन को जांच का जिम्मा सौंपा गया है…।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घायलों का जाना हाल (CM Mohan Yadav inquired about the condition of the injured)

वहीं सीएम मोहन यादव ने घायलों से मुलाकात की… और उनका हाल जाना…साथ ही घायलों इंदौर रेफर करने के निर्देश दिए.. ताकि उनका अच्छे से इलाज हो सकें….वहीं मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश भी दिए हैं… ।

इंदौर में सीएम डॉक्टर मोहन यादव अरबिंदो हॉस्पिटल पहुंच कर महाकाल गर्भगृह में झुलसे लोगों से मुलाकात की… उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी ली… इस मौके पर विधायकों के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे… सीएम ने हादसे में कोई भी षड्यंत्र होने से इंकार किया है… और सरकार की तरफ से हर संभव इलाज मुहैया करने की बात कही… वहीं इस घटना को लेकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने भी सीएम से बात कर जानकारी ली… दरअसल, उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली पर्व होने के चलते भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल को गुलाल चढ़ाई जा रही थी… इस दौरान आरती के पात्र से आग भपक उठी… जिससे गर्भगृह में मौजूद पुजारी और सेवादार झुलस गए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here