खंडवा (KHANDWA) में आतंकी घटना की बरसी पर मशाल जुलूस निकाला जा रहा था, तभी समापन कार्यक्रम में मशालों को बुझाते वक्त अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद आग फैल गई और भगदड़ भी मच गई।
आग से 30 से ज्यादा लोग झुलसे (More than 30 people got burnt in the fire)
घटना से 40 से ज्यादा लोग झुलस गए, जिसमें से 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि आग लगने की घटना वीडियो में कैद हो गई, जिसमें मौजूद लोग आग से बचाव करते नजर आए, कई लोगों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें महिलाएं-बच्चे सड़क पर गिरे नजर आए।
क्या था कार्यक्रम ? (What was the programme?)
खंडवा शहर में राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच की तरफ से 2010 में 28/11 के आतंकी हमले की बरसी को लके कार्यक्रम चल रहा था, इस हमले में शहीद सिपाही, अधिवक्ता-बैंककर्मी को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, जिसके तहत मशाल जुलूस का आयोजन हो रहा था, जहां शहीद परिवरों का सम्मानित भी किया गया, वहीं श्रद्धांजलि सभा के बाद विशाल-मशाल जुलूस निकाला गया, कार्यक्रम में शहीदों के परिवार शामिल था, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं-बच्चे और युवा-बुजर्ग भी शामिल हुए।
जानकारी के मुताबिक लोग ‘मशाल’ लेकर लोग घंटाघर पहुंचे थे, तभी मशालों को कंटेनर में डालने के दौरान कुछ मशालें पलट गईं, कैमिकल और बुरादों में आग भभक उठी, जिसके बाद मशालों में आग भभकने लगी, लोगों के मुताबिक इस दौरान खड़ी भीड़ मशालों को फेंक-कर भाग रही थी, जिसके बाद महिलाएं-बच्चे गिरने लगे, तभी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया, आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, इनमें 18 लोगों को इलाज के बाद घर भेजा गया है, बाकी अन्य लोगों का इलाज जारी है।
झारखंड: हेमंत सोरेन चौथी बार ली सीएम पद की शपथ, मंच पर थे INDIA गठबंधन के नेता
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, 5.8 रही भूकंप की तीव्रता, लोगों में दहशत का माहौल।