पंजाब के बठिंडा आर्मी कैंप में फायरिंग का मामला सामने आया है. सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर फायरिंग की सूचना है. इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत होने की भी ख़बर मिली है. इस घटना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर हमलावर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. फायरिंग के बाद पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है. QRT टीम ने तत्काल ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 189 प्रत्याशियों की पहली सूची, 52 नये चेहरों पर दांव

आरोपी जवान गिरफ्तार

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग करने वाले में आरोपी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है.

सभी पहलुओं की जांच जारी

भारतीय सेना ने भी अपने बयान में कहा कि दो दिन पहले लापता हुए राइफल और 28 कारतूस के मामले समेत सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस संबंध में बात करते हुए रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी ने कहा कि जो घटना हुई है, उसे सुनकर बहुत दुख हुआ, लेकिन फायरिंग के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा.

आतंकी घटना नहीं- सूत्र

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना ने पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी को बताया है कि यह आतंकी घटना नहीं है. फायरिंग 80 मीडियम रेजीमेंट आर्टिलरी ऑफिसर्स मेस में हुई. कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक असाल्ट राइफल गायब हो गई थी. लगता है उसी से ये फायरिंग की गई हैं. राइफल और चलाने वाले की तलाश जारी है।

सिविल ड्रेस में था शूटर

जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि शूटर सिविल ड्रेस में था. यह भी कहा जा रहा है कि इस घटना के कुछ दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 राउंड कारतूस गायब हो गए थे. भारतीय सेना का कहना है कि फायरिंग में एक आर्टिलरी यूनिट के चार जवान गोली लगने से मौत हो गई. अन्य किसी के घायल होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. मामले में पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जाँच की जा रही है. दो दिन पहले गायब हुए 28 राउंड के साथ एक INSAS राइफल के इस घटना में इस्तेमाल के पहलुओं की भी जाँच की जा रही है.

शहीद जवानों के परिजनों को सूचना

भारतीय सेना ने कहा कि इस घटना में जो भी जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवारों को जानमाल के नुकसान की सूचना दी जा रही है. पुलिस के सूत्रों का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या यह मामला किसी आतंकी घटना का नहीं लग रहा है. हालाँकि, जाँच के बाद ही इसका सही जानकारी सामने आ पाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here