उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू और वायरल फीवर का कहर बढ़ता ही जा रहा है,  फिरोजाबाद में एक दिन में  13 और मरीजों की  मौत की खबर है, जिनमें से आठ बच्चे शामिल है, शहर से लेकर देहात तक चीख पुकार मची है, दिन-ब-दिन स्थिति गंभीर होती जा रही है, जानकारी के मुताबिक शनिवार को कुल मौत का फिरोजाबाद आंकड़ा 134 पहुंच चूका है,  जानकारी के मुताबिक कासगंज में बुखार से छह मरीजों की मौत हो चुकी है.

फिरोजाबाद के सौ शैय्या अस्पताल में एक दिन में 101 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, इस अस्पताल में 429 मरीज भर्ती हैं, वहीँ निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, अस्पताल परिसर में परिजन रोते बिलखते दिखे.

वहीँ कोरोना काल में भूमिका निभाने वाली आशा वर्कर भी फिरोजाबाद समेत आसपास के जिलों में एक्टिव हो गई हैं,  घरों में जाकर लोगों को  जागरूक कर रही हैं, इस दौरान लोगों को  ना तो घर में पानी जमा होने दिया जाए नहीं गंदगी का सन्देश दे रही है, आशा वर्कर का कहना है की वो  सरकार के निर्देशों पर लोगों को जागरूकता का काम कर रही हैं, घरों में पानी जमा होने से रोकें, मच्छरदानी का उपयोग करें, बच्चों को पूरे कपड़े पहनाएं तकि डेंगू से बचा जा सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here