IPL के 16वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही है और पहले मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है, लेकिन उत्तर और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में हो रही बेमौसम की बारिश ने एक डर भी बनाकर रखा है. दरअसल, इस सीजन का ओपनिंग मैच भारत के पश्चिमी हिस्से अहमदाबाद में ही खेला जाना है और यहां पर गुरुवार को बारिश भी हुई. अहमदाबाद में बारिश के कारण पहले मैच में भिड़ने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायटंस की टीमों का अभ्यास सत्र भी बाधित हुआ.

मौसम पर खास नज़र

हालांकि, मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट क्रिकेट फैंस के चेहर पर मुस्कान देने वाली है. ताजा अपडेट के मुताबिक, आज अहमदाबाद का मौसम साफ रहने वाला है, यहां बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं. यानी क्रिकेट फैंस बिना अवरोध के पूरे मैच का लुत्फ ले सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम, बारिश से लुढ़का पारा, येलो अलर्ट भी जारी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा पहला मैच 

IPL के 16वें सीजन की शुरुआत अहमादबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. यहीं पर पहला मुकाबला खेला जाएगा. मैच शुरू होने के ठीक डेढ़ घंटे पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. 7 बजे टॉस होगा और 7.30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी. पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजरात टायटंस से है. दोनों टीमों के मुकाबले में कई नए नियमों का पालन भी होगा। इन नए नियमों में डीआरएस में बदलाव, इम्पैक्ट प्लेयर, प्लेइंग 11 के चुनाव की सुविधा टीमों को मिलेगी।

चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबला

आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से है। दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं और उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है। ऐसे में धोनी और हार्दिक की टीमों के बीच की जंग काफी रोमांचक होगी। दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं और मिनी ऑक्शन में दोनों टीमों ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- 11

चेन्नई सुपरकिंग्सः ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह।

गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल, केन विलियम्सन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

DRS में हुआ बदलाव

डीआरएस के जरिए आमतौर पर बल्लेबाज को आउट या नॉट आउट करार देने पर किया जाता है। आईपीएल के नियम में बदलाव करते हुए अब टीमें वाइड गेंद और नो बाल को लेकर भी इसका उपयोग कर सकेंगी। मुकाबलों के दौरान कप्तान अंपायर के फैसले को डीआरएस से चुनौती दे सकेंगे। टीमों को जितने डीआरएस मिलते हैं उन्हीं में से टीमों को नो बॉल, वाइड, आउट और नॉट आउट को लेकर विकल्प चुनना होगा।

इम्पैक्ट प्लेयर का नया नियम

इस बार आईपीएल में बिलकुल नया नियम लागू हुआ है जो क्रिकेट के लिए भी नया है। इस नियम को बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट में लागू किया हुआ है, जिसकी सफलता के बाद इसे आईपीएल में भी शामिल किया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के जरिए टीमें एक खिलाड़ी को मैच के दौरान अन्य खिलाड़ी के साथ रिप्लेस कर सकती है। एक मैच के दौरान सिर्फ एक बार ही खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है वो भी एक ही खिलाड़ी के साथ। बता दें कि खिलाड़ियों को रिप्लेस करने से पहले टीम को पांच खिलाड़ियों के नाम देने होंगे, जिन्हें मुकाबले के दौरान रिप्लेस किया जा सकेगा। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर को टीम के साथ मैदान पर लाने के लिए पहले फील्ड अंपायर या फोर्थ अंपायर को कप्तान इसकी जानकारी देगा, जिसके बाद मंजूरी मिलने पर खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर से रिप्लेस किया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here