कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव प्रचार की धार तेज होती जा रही है। बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां पूरी ताकत झोंक दी है। आज होसपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा वार किया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘इन्हें पहले प्रभु श्रीराम से तकलीफ थी और अब ‘जय बजरंगबली’ बोलने वालों से नफरत है।’ पीएम के इस बयान के बाद सभा में नारेबाजी होने लगी। दरअसल, कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में बजरंग दल और PFI जैसे संगठन को बंद करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें– कर्नाटक में कांग्रेस ने मुफ्त बिजली समेत कई घोषणाओं का खोला पिटारा
कर्नाटक में आज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेताओं की धुआंधार रैलियां और रोड शो हो रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं, जबकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो-रैलियां कर रहे हैं।
‘पहले ‘श्रीराम’ को ताले में बंद किया और अब’…
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, ‘आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा लिए सौभाग्य की बात है। मगर, दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब मैं यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं, उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणपत्र में बजरंगबली को ताले में बंद करने का फैसला लिया है। पहले ‘श्रीराम’ को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, ये देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्रीराम से भी तकलीफ थी। अब ‘जय बजरंगबली’ बोलने वालों से भी दिक्कत हो रही है।’
यह भी पढ़ें– शरद पवार ने की चौंकाने वाली घोषणा, NCP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बोले- अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा
कांग्रेस का रिकार्ड झूठ ही झूठ- मोदी
कांग्रेस की कार्यशैली पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। उसका रिकॉर्ड गारंटी पूरी करने का नहीं, बल्कि गरीब जनता को लूटने का रहा है। आप इतिहास पलट कर देख लीजिये। कांग्रेस की ‘कर्जमाफी योजना’ से लेकर ‘हर घर तक बिजली’ पहुंचाने की गारंटी तक। हर जगह कांग्रेस ने सिर्फ झूठ ही झूठ बोला।’
‘कांग्रेस की करप्शन की भूख मिट नहीं रही’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज सिर्फ तीन राज्यों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है। इन तीन राज्यों से कांग्रेस की ‘करप्शन की भूख’ मिट नहीं रही। इसलिए, वो कर्नाटक के लोगों की कमाई पर नजर गड़ाए हुए हैं। उन्होंने चेताया, आपको कांग्रेस की इस चाल से सावधान रहने की जरूरत है।’
यह भी पढ़ें– लाडली लक्ष्मी उत्सव: मुख्यमंत्री निवास पर बेटियों पर हुई पुष्प वर्षा