बिहार: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मिली जमानत पर नोटिस जारी किया है…जानकारी के मुताबिक CBI ने झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश को SC में चुनौती दी है…. जहां से लालू यादव को जमानत पर रिहाई हुई है…दरअसल झारखंड हाईकोर्ट ने दुमका और चाईबासा कोषागार केस में लालू यादव को जमानत मिली थी.. लेकिन चारा घोटाले केस और एक अन्य मामले में दोषी करार दिया था… जिस कारण लालू यादव जेल में हैं…दरअसल CBI ने लालू यादव की जमानत पर कोर्ट में याचिका दायर की थी… जिसके बाद कोर्ट ने लालू यादव को नोटिस जारी किया है…और जमानत पर जवाब मांगा है…जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने मूल याचिका और इसके साथ CBI की इस याचिका को भी शामिल किया…।
यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने कर दिया बड़ा दावा, ‘MP में बीजेपी जीतेगी 200 सीटें’, राहुल पर तंज, ‘अहंकार बहुत बड़ा है और समझदारी छोटी’
परिवार के सदस्यों को मिल चुकी जमानत
वहीं लालू परिवार पर भी रेलवे लैंड फॉर जॉब स्कैम का मामला चल रहा है.. हालांकि CBI की स्पेशल कोर्ट ने लालू,उनकी पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी राज्यसभा सांसद मीसा भारती को जमानत दी है….।
सभी बीते 15 मार्च को स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे….फिलहाल इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की ED भी जांच कर रही है… जिसके बाद 25 मार्च को मीसा से पूछताछ हुई थी… डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी पूछताछ की जा चुकी है.. बाता दें कि जांच एजेंसिया बीते कई दिनों से लालू परिवार के खिलाफ लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें –श्री अकाल तख्त साहिब ने बुलाई अहम बैठक, अमृतपाल से सरेंडर करने को कहा–