ग्वालियर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर झांसा देकर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है… वहीं ग्वालियर साइबर सेल पुलिस ने मामले में गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, दरअसल गिरोह लोगों को पैसे डबल करने का झांसा देता था, वहीं आरोपियों ने ग्वालियर में आर्मी सेना के जवान को नाम पर डबल पैसा करने का झांसा दिया था…जिलसे झांसे मे आकर उससे 31 लाख से ज्यादा रुपये ऐंठ लिए थे, जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पर साइबर सेल पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, और मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, इन गिरफ्तार आरोपियों का नाम ऋषभ शर्मा, ऋषभ ओझा और वरुण शर्मा बताया जा रहा है, इसके अलावा इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य साथियों को भी पकड़ा है।
अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करते थे ठगी की रकम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ठगी की रकम अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किया करते थे, साथ ही गिरोह अब तक कई लोगों से ठगी कर चुका है, दरअसल गिरोह खुद को शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया करते थे और लोगों को अपने झांसे में लेते थे, साथ ही उन्हें रकम दोगनी करने का लालच देकर उनसे पैसा इन्वेस्ट करवाते थे, जिसके बाद इन्वेस्ट कनरे वाला इनके खाते में पैसा ट्रांसफर करते थे।
वहीं जब साइबर सेल पुलिस को जानकारी यह भी मिली कि आरोपी अपने सभी बैंक अकाउंट को अवैध मनी ट्रांसफर के लिए किराए पर भी देते थे., हालांकि पुलिस उनके अकाउंट और मोबाइल नंबर ट्रेस करने के बाद इन सायबर ठगों तक पहुंची।
फिलहाल ग्वालियर की साइबर सेल पुलिस ने 2 अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है, फिलहाल पुलिस साइबर ठगों से और भी जानकारी जुटा रही है, वहीं मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।